Advertisement

Sirmaur : लायंस क्लब ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर चिकित्सकों को किया सम्मानित, कालाआम मोक्ष धाम के जीर्णोद्धार के लिए एक लाख रुपए की घोषणा की

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। समाज सेवा की अग्रणी संस्था लायंस क्लब नाहन ने आज अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नाहन के ब्लड बैंक में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। क्लब के प्रधान सचिन चौहान ने बताया कि सामाजिक परिपेक्ष में चिकित्सकों की अहम भूमिका है। चिकित्सक दिन रात मानव सेवा में तत्पर रहते हैं। लायंस क्लब के लिए चिकित्सकों को सम्मानित करना एक गर्व का विषय है। उन्होंने बताया की आज बेहद खुशी की बात यह भी है कि ब्लड बैंक डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ने जहां लायंस क्लब नाहन को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया, वहीं क्लब के वरिष्ठ सदस्य संजय चौधरी व डॉ. अजय गोयल को सबसे अधिक बार रक्त दान के लिए सम्मानित किया गया।

क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में मेडिकल अधीक्षक डॉ. सुनील कक्कड़, ब्लड बैंक नाहन प्रमुख डॉक्टर निशी व डॉ. रचना, दंत विभाग से डॉ. राजीव, प्रसूति विभाग से डॉ. आमोद, ऑर्थो विभाग से डॉ. नवीन, शिशु चिकित्सक डॉ. सुरजीत, पूनम नर्सिंग होम कालाआम के निदेशक डॉ. अजय गोयल, लघु कीटाणु चिकित्सा से डॉ. नेहा व डॉ. विपिन, बायो केमिस्ट्री से डॉ. राजेश जसवाल शामिल रहे।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर अजय गोयल ने इस मौके पर लायंस क्लब नाहन की ओर से मोक्ष धाम कालाआम के जीर्णोधार पर एक लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर लायंस क्लब नाहन के संस्थापक सदस्य व कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, पूर्व प्रधान सुखदेव चौहान, संजय चौधरी इत्यादि विशेष रूप से मौजूद रहे।