Advertisement

Sirmaur : कालाअंब के दवा उद्योग में भड़की आग, दवाओं सहित पैकिंग मैटेरियल जलकर राख

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा निर्माता उद्योग में देर शाम आग लगने से काफी नुकसान हो गया। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि खैरी क्षेत्र में स्थित हिमसागर लैबोरेटरीज दवा उद्योग में शनिवार देर शाम अचानक आग भड़क उठी। कंपनी के कर्मचारी छुट्टी करके जा रहे थे, तभी उन्होंने उद्योग के पिछले हिस्से से धुआं निकलते देखा और शोर मचाया। इसी बीच कालाअंब फायर चौकी को सूचना दी गई। कालाअंब फायर चौकी से लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार, फायरमैन विकास कुमार, गृह रक्षक करमचंद, सतपाल और चालक मंजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर आग पर बुझाने का कार्य शुरू किया। इस दौरान दवाओं का स्टॉक और दवा पैकिंग मैटेरियल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। हालांकि, कितना नुकसान हुआ इसका आकलन करने के बाद ही पता चल पाएगा। लीडिंग फायरमैन राजेश कुमार ने बताया कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया। आग के लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। उन्होंने बताया कि इस आगजनी में करीब एक करोड़ की संपत्ति को बचा लिया गया।