दैनिक जनवार्ता
शिमला। शिमला-कालका रेलवे ट्रैक पर बीती रात टनल नंबर 9 के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान दिला राम (50), निवासी दतियार के रूप में हुई है। ये हादसा कल रात लगभग 8 बजे पेश आया है।
जानकारी के अनुसार जब ट्रेन शिमला से कालका जा रही थी तो कोटि से गुम्मन के बीच ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत हो गई। ट्रेन चालक ने दुर्घटना की सूचना गुम्मन रेलवे इंचार्ज संजीव शर्मा को दी। उन्होंने घटना की सूचना जीआरपीएफ टकसाल एवं आरपीएफ कालका को दी। इस पर दोनों स्थानों से टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद शव को स्ट्रेचर पर डालकर ट्रेन से पहले गुम्मन रेलवे स्टेशन लाया गया और फिर निजी वाहन से ईएसआई अस्पताल परवाणू पहुंचाया गया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।