Advertisement

Himachal News : मणिकर्ण घाटी में पर्यटक महिला पार्वती नदी में गिरी, फोटो शूट करते समय हुआ हादसा

दैनिक जनवार्ता
कुल्लू। कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी में हुए हादसे में एक पर्यटक महिला पार्वती नदी में गिर गई। हादसे के बाद से महिला लापता है। महिला की शिनाख्त कविता (31) पत्नी अजय, निवासी झज्जर, हरियाणा के रूप में हुई है। महिला फोटो खींचते समय पार्वती नदी में गिर गई थी। बहरहाल, पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर महिला की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मणिकरण के कटागला में हरियाणा का एक दंपति बुधवार देर शाम नदी किनारे फोटोशूट कर रहा था। इस दौरान अचानक से महिला का पांव फिसल गया और वह उफनती पार्वती नदी में जहां गिरी। नदी में गिरने के बाद से ही महिला लापता है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला की तलाश शुरू की।

मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेय ने करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। लापता महिला को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।