दैनिक जनवार्ता
धर्मशाला (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग की ओर से 250 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक विभाग की ओर से दसवीं कक्षा के नतीजे में 25% काम परिणाम देने वाले 116 स्कूलों के लगभग 250 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है।
यह बड़ी कार्रवाई हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम आने के 2 महीने बाद की गई है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों से 15 दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब मांगा है। इसके अलावा विषय वार 25% से कम परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी इस बार वार्षिक इंक्रीमेंट देने से विभाग ने इंकार कर दिया है।
बता दें कि 116 स्कूलों में से 30 ऐसे स्कूल हैं जिनका दसवीं का परीक्षा परिणाम शून्य रहा है।
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने बताया कि कम परिणाम देने वाले शिक्षकों को विभाग की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।