Advertisement

Sirmaur : मोगीनंद और सैनवाला में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य खंड धगेड़ा के तहत सैनवाला और मोगीनंद में स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस मनाया गया। मैनकाइंड फार्मा के सहयोग से ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया गया। इस दौरान डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज एवम् अस्पताल नाहन की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट सुरभि सूद ने नशीली दवाओं की तस्करी और इनके सेवन से शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव पर विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर मोगीनंद हेल्थ वेलनेस सेंटर में सलोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय बच्चों ने भाग लिया। स्लोगन के माध्यम से नशीली दवाओं के दुष्प्रभाव को केंद्रित कर विभिन्न स्लोगन लिख कर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान आशा वर्करों सहित सैंकड़ों स्थानीय महिलाएं और बच्चे भी उपस्थित रहे।