Advertisement

Breaking News : जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में गौकशी मुद्दे को लेकर हुई हिंदू महापंचायत, प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। पशु कुर्बानी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले को लेकर बुधवार को ऐतिहासिक शहर नाहन के बड़ा चौक में हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ साथ संत समाज के लोग भी मौजूद रहे।

इस दौरान मंच से प्रशासन के खिलाफ वक्ताओं का गुस्सा फूटा। वक्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते प्रशासन कार्रवाई करता तो हिंदू संगठनों को न तो प्रदर्शन करने की नौबत आती और न ही षडयंत्रकारी कोई षडयंत्र रच पाते। संबोधन के बाद डीसी सिरमौर को एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें बाहरी राज्य से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पूरी तरह जांच पड़ताल करने और ऐसे किसी प्रवासी को दुकान किराये पर देने पर मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाने की मांग उठाई गई, साथ ही इस प्रकरण को लेकर प्रशासन को भी चेताया कि यदि प्रदर्शनकारियों पर मामले दर्ज हुए तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बड़ा चौक में हिंदू महापंचायत को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने कहा कि सिरमौर प्रशासन इस मामले में लीपापोती का काम कर रहा है। मामले को प्रशासन ऐसे प्रदर्शित कर रहा कि एक व्यक्ति ने गलती की तो दूसरे ने भी गलती ही की है। जबकि, प्रशासन को फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लानी चाहिए थी, लेकिन बार-बार आरोपी को बचाने की कोशिश की गई। आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू संगठनों का ये प्रदर्शन प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई न किए जाने को लेकर है।

जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र हिंदूस्तानी ने कहा कि इस तरह पशु की कुर्बानी बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को भी सही को सही और गलत को गलत तरीके से देखना चाहिए। बाहर से आने वाले लोगों की नियमित जांच होनी चाहिए। ऐसे लोगों को शहर में किराये पर दुकान देने वालों को भी पहले जांच पड़ताल करनी चाहिए। धर्म सिर्फ एक है बाकी सब मजहब हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई प्रशासन को करनी चाहिए। महापंचायत के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात किया था।