Advertisement

Sirmaur : सिरमौर में दो मंजिला मकान में आग लगने से 5 लाख का नुकसान, पीड़ित परिवार को 10000 रुपए की फौरी राहत

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह की बड़ोल पंचायत के पंजाह झलाड़ी गांव में दो मंजिले मकान में अचानक आग लगने से 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 10,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

जानकारी के अनुसार झलाड़ी के जगदीश चंद के दो मंजिला भवन में बीती शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस बीच घर में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अग्निकांड में घर में रखा अनाज, कपड़े, एलईडी, फ्रीज समेत अन्य सामान जल कर खाक हो गया।

आग भड़कते देख गांव के लोग भी एकत्रित हुए। लोगों ने अपने स्तर पर आग को पानी से बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन तब तक घर का काफी हिस्सा और सामान जलकर राख हो चुका था। गनीमत ये रही कि अग्निकांड के दौरान घर में मौजूद सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए। अपनी आंखों के सामने आशियाना जलता देख परिवार के लोग रोते बिलखते रहे।

नायब तहसीलदार हरिपुरधार संतोष देवी ने बताया कि पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से 10,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है।