Advertisement

Himachal News : गहरी खाई में समाई बोलेरो गाड़ी, एक की मौत दो घायल

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के उपमंडल रामपुर में पड़ने वाली गानवी खड्ड में एक बोलेरो कैंपर गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें चार लोग सवार थे। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए, अन्य एक व्यक्ति सुरक्षित बच गया।

दुर्घटना बीती रात को पेश आई है। मृतक की पहचान राम लाल पुत्र शाडू राम, निवासी गांव मोलगी के रूप मे हुई है। घायलों की पहचान राधा देवी पत्नी रामलाल और अर्जुन पुत्र नारायणदास के रूप में हुई है। इन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार गाड़ी एचपी 25ए -1850 ज्यूरी से गानवी की ओर जा रही थी। इसमें रेत भरी हुई थी। जैसे ही गाड़ी गानवी के पास पहुंची तो अचानक ब्रेक फेल हो गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे गानवी खड्ड में जा गिरी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। उक्त मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।