Advertisement

Himachal News : युवक ने अपने अपहरण की साजिश रच पिता से मांगे एक लाख रुपए, पुलिस ने किया पर्दाफाश

दैनिक जनवार्ता
सोलन। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के एक युवक ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रचकर पिता से एक लाख रुपये की डिमांड करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस युवक तक पहुंची। पुलिस ने अमन गोयल को हरियाणा क्षेत्र के शाहपुर के समीप बने गुरुद्वारा के पास सड़क से बरामद किया। इस मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को दी गई शिकायत में अभय गोयल निवासी कथेड़ बाईपास ने बताया कि उसके भाई अमन के मोबाइल नंबर से उसके एक दोस्त के व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि अमन उनके पास है। अमन के पिता को बोल दें कि एक घंटे के भीतर एक लाख रुपए का इंतजाम कर खाते में ट्रांसफर कर दें। इस बीच अमन का एक फोटो भी भेजा गया, जिसमें उसे बेसुध दिखाया गया।

बता दें कि अमन बेकरी की दुकान करता है। पुलिस की पूछताछ के दौरान अमन ने बताया कि वह बेकरी का काम करता है और बिजनेस को लेकर परेशान था। उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, ऐसे में परिवार से पैसे लेने के लिए उसने अपहरण की झूठी साजिश रची। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।