दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के पांवटा साहिब बाजार में करीब चार माह पहले 50 से 60 लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले उत्तरप्रदेश के दोनों आरोपियों अभिषेक तिवारी और हिमांशु तिवारी को पांवटा साहिब पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब पुलिस ने 50 लोगों की शिकायत पर उनके साथ हुई इलेक्ट्रॉनिक सामान के लोन की धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए थे। लिहाजा, डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह की नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने मामले में गहनता से जांच की। उत्तर प्रदेश के दोनों भाइयों ने पांवटा साहिब में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खोला था। जहां उन्होंने लोगों को इलेक्ट्रॉनिक सामान लोन पर देने और उनके क्रेडिट कार्ड कर डेबिट कार्ड से लोन की किस्तों में हेराफेरी कर करोड़ो रुपए की ठगी की। लोगों को इस ठगी के बारे में उस समय पता चला जब उन्हें बैंकों से मैसेज और लोन की किश्तों को भरने के लिए फोन आने लगे। जब लोग बैंक पहुंचे तो लोगों को पूरा मामला समझ आया।
पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए दोनों आरोपी भाई 34 वर्षीय हिमांशु तिवारी और 36 वर्षीय अभिषेक तिवारी पुत्र अवदेश तिवारी निवासी गांव सकतुआ, पोस्ट ऑफिस पत्थरदेवा, जिला देवरिया (उत्तरप्रदेश) को देवरिया से गिरफ्तार किया। सोमवार को दोनों आरोपियों को पांवटा साहिब की अदालत में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को 6 दिन के पुलिस डिमांड पर भेज दिया है. उधर, डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।