Advertisement

Sirmaur : सिरमौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, खारा के जंगलों में पकड़ी शराब की भट्ठियां

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के खारा जंगल में माजरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना माजरा के प्रभारी प्रताप परमार की अगुवाई में सोमवार को टीम ने जंगल में पांच किलोमीटर पैदल चलकर दबिश दी।

पुलिस टीम खारा जंगल के उस स्थान पर पहुंची, जहां अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा था। मौके पर पुलिस को पांच भट्ठियां बरामद हुईं, जिनमें से दो चलती हालत में थी। इसके साथ-साथ पुलिस को जंगल में 28 ड्रम भी बरामद हुए। साथ ही एल्यूमिनियम के दो बंटे भी मिले, जिसमें ताजी निकाली गई कसीदशुदा शराब मिली।

पुलिस ने ड्रमों पर कुल्हाड़ी चलाकर 12,000 लीटर लाहन के साथ 40 लीटर शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके साथ जंगल से बरामद उन साधनों को भी नष्ट कर दिया, जिनका इस्तेमाल लाहन और अवैध शराब बनाने के लिए किया जा रहा था। साथ ही भट्ठियां भी तोड़ दीं।

हालांकि, इस दौरान शराब का कोई कारोबारी मौके पर नहीं मिला। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही शराब कारोबारी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।
उधर, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है।