Advertisement

Himachal Accident : हिमाचल में सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान की दर्दनाक मौत

दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला के रामपुर उपमंडल में एक सड़क हादसे में आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त मंडी जिला के कोटली निवासी मोहन सिंह (34) पुत्र तारा चंद के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि आईटीबीपी जवान मोहन सिंह और तिली लाल निवासी दत्तनगर रामपुर स्विफ्ट कार में सवार होकर नोगली से दयोटन आईटीबीपी कैंप की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दयोटन में सूद मिक्सचर प्लांट के समीप जवान ने अचानक कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से लुढ़ककर नोगली खड्ड में जा गिरी।

हादसे में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कार सवार को हल्की चोटें लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जवान को गंभीर अवस्था में रामपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान आईटीबीपी जवान की मौत हो गई। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है।