दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। सिरमौर में अवैध शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस का शिकंजा जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में 19 लीटर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पुरूवाला और माजरा पुलिस थानों की टीमों ने ये कार्रवाई अमल में लाई है। पहले मामले में नारीवाला में गश्त पर तैनात पुरुवाला पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि केसरा देवी, निवासी गांव नारीवाला अपने घर पर अवैध शराब को बेचने का कारोबार करती है। लिहाजा, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की।
दूसरे मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने 9 लीटर अवैध शराब पकड़ी। धौलाकुआं में गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सुखराम, निवासी रामपुर माजरी अपनी गोशाला में नाजायज शराब बेचने का कारोबार करता है। इस पर पुलिस ने दबिश देकर उसके कब्जे से शराब बरामद करने में सफलता हासिल की।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।