Advertisement

Crime : त्रिलोकपुर ध्यानु भगत मंदिर में चोरी, अज्ञात चोर ले उड़े नगदी

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के धार्मिक स्थल त्रिलोकपुर में स्थित ध्यानु भगत मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने वीरवार रात को ध्यानू भगत मंदिर के गल्ले का ताला तोड़कर करीब 18000 रुपए की नगदी उड़ा दी। बहरहाल, कालाअंब पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को दिनभर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी रही। थाना प्रभारी कालाअंब एमएस चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ध्यानु भगत मंदिर त्रिलोकपुर से गल्ले का ताला तोड़कर करीब 18000 की नगदी चोरी की गई है। इस मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।