Advertisement

Sirmaur : जिला सिरमौर के 74 स्काउट्स एंड गाइड्स ने उत्तीर्ण किया तृतीय सोपान

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन सिरमौर द्वारा आयोजित किए गए चार दिवसीय तृतीय सोपान जांच शिविर में जिला भर से आए 107 स्काउट्स एंड गाइड्स में से 74 ने तृतीय सोपान परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके अलावा 25 स्काउट्स एंड गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार परीक्षा हेतु राज्य परीक्षण केंद्र रिवालसर भेजा गया है।

आज शिविर समापन के अवसर पर जिला प्रभारी एवं शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि अनुभाग अधिकारी अनिल शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहे। राजीव ठाकुर ने स्काउट्स एंड गाइड्स को जीवन के वास्तविक मूल्यों, सत्य एवं ईमानदारी को जीवन में उतारने की सीख दी।

इसके अलावा स्वास्थ्य रक्षा हेतु भारतीय भोजन प्रणाली को अपनाने की सलाह दी। अनुभाग अधिकारी अनिल शर्मा ने जीवन में स्काउट्स एंड गाइड्स की महता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इस मौके पर संजीव अत्री, वीर सिंह, सुशील शर्मा, विजय शर्मा, लक्ष्मीकांता तथा प्रोमिल शर्मा इत्यादि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।