दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की फार्मा एसोसिएशन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर त्रिलोकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दवा नियंत्रक विभाग के दवा निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर ने की। मेडिकल कालेज नाहन के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दवा उद्यमियों ने 117 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। इससे पूर्व सुबह के समय फार्मा एसोसिएशन की ओर से योग शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें कालाअंब के दवा उद्यमियों और फैक्टरी कर्मचारियों ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचडीएमए मनोज गर्ग ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि ये ऐसा पवित्र कार्य है, जिससे अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। हर किसी को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इस अवसर पर एचडीएमए के अध्यक्ष केशव सैनी, सीएस पुष्करना, संजय सिंगला, सुशील सैनी, संजय आहूजा सहित ब्लड बैंक अधिकारी डा. निधि जसवाल व अन्य उद्योगपति भी मौजूद रहे।
Sirmaur : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कालाअंब फार्मा एसोसिएशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 117 यूनिट रक्त किया संग्रह
