दैनिक जनवार्ता
शिमला। राजधानी शिमला के जुब्बल उपमंडल में एचआरटीसी रोहडू डिपो की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक, परिचालक और दो यात्रियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सुबह करीब 6:00 बजे कुटडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी। इस हादसे में 3 लोग घायल भी हुए हैं। बस में कुल 7 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की। हादसे में दो लोगों ने मौके पर और दो ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। घायलों को रोहडू अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसडीएम जुब्बल राजीव संख्यान ने हादसे की पुष्टि की है।
