दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में विशेष समुदाय से संबंध रखने वाले युवक जावेद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना नाहन में आरोपी के खिलाफ 295ए में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सनद रहे कि नाहन के छोटा चौक में कपड़े की दुकान चला रहे युवक ने गत मंगलवार को सोशल मीडिया पर पशु कुर्बानी के फोटो अपलोड़ कर दिए थे। इसके बाद हिंदू संगठनों में खासा रोष पैदा हो गया था। बीते बुधवार को तमाम हिंदू संगठनों ने नाहन शहर में आक्रोश रैली निकालकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर वे खुद उत्तरप्रदेश की शामली पुलिस के संपर्क में हैं। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि वे धार्मिक सौहार्द बनाए रखें।
वीरवार को पुलिस लाइन के कांफ्रेंस हॉल में आज डीसी सुमित खिमटा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें नाहन स्थित सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह बैठक नाहन शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और शहर के लोगों में आपसी भाईचारे का संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई। बैठक में शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर भी बल दिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि नाहन एक ऐतिहासिक शहर है, जो सभी समुदायों में आपसी भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने बैठक के माध्यम से नाहन के लोगों से आपसी भाईचारे को बनाए रखने की भी अपील की। इस मौके पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एलआर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी सलीम आजम, उप-पुलिस अधीक्षक रमाकांत ठाकुर, व्यापार मंडल व विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।