Advertisement

Sirmaur : रावमा विद्यालय मोगीनंद में नई एसएमसी गठित, मनोज कुमार को सर्वसम्मति से चुना गया अध्यक्ष

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाआम के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में स्कूल प्रबंधन समिति का अगले तीन वर्ष के लिए गठन किया गया। इस संदर्भ में वीरवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य शिभा खन्ना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसएमसी की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें मनोज कुमार को सर्वसम्मति से एसएमसी अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
इस दौरान पूर्व एसएमसी अध्यक्ष फरजाना, मदन मोहन सहित अन्य पूर्व सदस्य व अध्यापक भी उपस्थित रहे। इस मौके पर मोगीनंद विद्यालय की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने नवनियुक्त एसएमसी अध्यक्ष एवं सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।