Advertisement

Sirmaur : जलाल नदी में नाहन के युवक की डूबने से मौत

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के सैनधार क्षेत्र में जलाल नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त साकिब (19), निवासी अमरपुर मोहल्ला, नाहन के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि साकिब गर्मी से राहत पाने के लिए महीपुर इलाके में जलाल नदी में नहाने पहुंचा था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। वहां मौजूद कुछ पर्यटकों ने इसकी सूचना पुलिस थाना रेणुका जी को दी।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियंका चौहान अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रियंका चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक के शव को नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। साथ ही उसके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।