Advertisement

उपलब्धि : त्रिलोकपुर निवासी अभिनव गोरसी बने भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर, उनकी कामयाबी से क्षेत्र में खुशी का माहौल

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के गांव त्रिलोकपुर निवासी अभिनव गोरसी भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बन गए हैं। अभिनव गोरसी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस अकैडमिक कालाअंब से पूरी की। उसके बाद उनका चयन सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल (हरियाणा) में हुआ। यहां से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वर्ष 2020 में उन्होंने यूपीएससी की एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण की और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीन वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त किया। वह वर्ष 2023 में राष्ट्रीय अकादमी खड़गवासला, पूना से पास आउट हुए। इसके पश्चात एयर फोर्स अकादमी डुंडीगल, हैदराबाद से एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर 15 जून 2024 को पास आउट हुए और अब उन्हें भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर नियुक्ति मिली है। अभिनव के पिता हुसन सिंह शिक्षा विभाग, सिरमौर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और माता परमजीत शिक्षा विभाग, हरियाणा में अध्यापिका हैं। छोटा भाई अक्षत गोरसी एनआईटी कुरुक्षेत्र से बी.टेक की पढ़ाई कर रहा है। उनके भारतीय वायुसेना में नियुक्ति से इलाके में खुशी का माहौल है।