Advertisement

Himachal News : विधानसभा उपचुनाव के लिए दो सीटों पर कांग्रेस ने जारी किए दो ये नाम, 👉 यहां पढ़ें पूरा विवरण

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। उपचुनाव 3 सीटों पर 10 जुलाई को होंगे।

कांग्रेस ने नालागढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा को उम्मीदवार बनाया है। हमीरपुर सीट से पुष्पेंद्र वर्मा को टिकट दिया गया है। फिलहाल कांग्रेस ने देहरा विधानसभा के लिए अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

हमीरपुर से 2022 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत चुके आशीष शर्मा को भाजपा चुनाव मैदान में उतार चुकी है। एक बार फिर आशीष शर्मा और डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा चुनावी मैदान में आमने-सामने होंगे। पिछले विधानसभा चुनावों में आशीष शर्मा ने डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को 12,899 मतों के अंतर से हराया था।