Advertisement

Sirmaur : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सोमवार को हुई आगजनी की घटनाओं में हजारों का नुकसान

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में सोमवार को दो अलग अलग आगजनी की घटनाओं में हजारों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक कालाअंब त्रिलोकपुर संपर्क सड़क पर स्थित एक कागज उद्योग रुचिरा पेपर मिल के भूसे के स्टॉक में करीब साढ़े तीन बजे दोपहर को अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इसी बीच कालाअंब स्थित फायर चौकी को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उधर नाहन से भी एक फायर टेंडर मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस आगजनी में एक अनुमान के मुताबिक 50000 से एक लाख तक का नुकसान बताया जा रहा है। हालांकि, नुकसान का आकलन करने के बाद सही से पता चल पाएगा।
दूसरी घटना में सकेती रोड पर स्थित एक नॉन वोवन बनाने वाली कंपनी के समीप जंगल झाड़ी में आग लगने से उद्योग को खतरा पैदा हो गया। इस आगजनी में लगभग 5 से 10 हजार के नुकसान का अनुमान है। लिहाजा फायर चौकी कालाअब से फायर टेंडर मौके पर भेजकर आग को बुझाया गया। अग्निशमन विभाग की टीम में लीडिंग फायर मैन राजेश कुमार, चंद्रवीर, एसटीओ राजकुमार, विकास कुमार, रघुबीर सिंह, विक्रम सिंह, मंजीत और नरेश कुमार शामिल रहे।
कालाअंब फायर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर टेंडर मौके के लिए रवाना किए गए। साथ ही नाहन से भी फायर टेंडर मंगाया गया। आग पर जल्द काबू पा लिया गया, साथ ही करोड़ों की संपत्ति को भी बचा लिया गया।