दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मोगीनंद में नेशनल हाइवे 07 पर युवक मंडल की ओर से मीठे शरबत की छबील लगाई गई।
युवक मंडल के सदस्यों में विक्रम, देवेंद्र, सोनू, राजीव ने बताया कि नेशनल हाइवे 07 पर राहगीरों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इस भीषण गर्मी, उमस और लू में राहगीर गर्मी से व्याकुल हो रहे हैं। इसी उद्देश्य से राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए मीठे शरबत की छबील लगाई गई। उन्होंने बताया कि इन दिनों हेमकुंट साहिब यात्रा भी चली हुई है। पंजाब से हजारों श्रद्धालु इसी नैशनल हाइवे 07 से वाया कालाअंब-पांवटा साहिब होकर हेमकुंड साहिब पहुंचते हैं।
सिरमौर : मोगीनंद में लगाई शरबत की छबील, राहगीरों और हेमकुंड यात्रियों ने पिया शरबत
