दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब के विधायक एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कानून व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है। प्रदेश में रोजाना अपराध की घटनाएं सामने आ रही हैं। राज्य में अपराध की गति जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
चौधरी ने कहा कि सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन के समीप जंगल से युवक और युवती के एक साथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली है। उन्होंने कहा कि इस घटना की सूचना पुलिस को बीती रात मिली थी, जिसके बाद मौके पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया। रविवार सुबह शवों को फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इन शवों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 10 से 12 दिन पहले की घटना है। अगर घटना को काफी दिन हो गए हैं तो क्या प्रशासन अभी तक सो रहा था। ऐसे में जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी। यही नहीं प्रदेश में हत्या के कई मामले सामने आ चुके हैं। कांग्रेस के राज में प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं।