दैनिक जनवार्ता
सोलन। चूड़धार यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक पंजाब का रहने वाला था, जिसकी शिनाख्त राजेश कुमार पुत्र खरैती लाल, निवासी दौलतपुर, पठानकोट (पंजाब) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ शनिवार को चूड़धार यात्रा पर गया था। इसी बीच कालीबाग के समीप उसे दिल का दौरा पड़ गया। उसे फौरन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चौपाल में दुकान चलाता था।