Advertisement

Sirmaur : पांवटा साहिब में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान, प्रशासन और सरकार के प्रति जताया रोष

दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में शनिवार को दिनभर विद्युत आपूर्ति ठप रही। सुबह 9:00 बजे से रात 9:30 बजे तक पूरे 12 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। इसके बाद भी थोड़े थोड़े अंतराल पर पावर कट लगते रहे।

बहरहाल, बार बार बिजली गुल होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि क्षेत्र के 46 से 47 डिग्री सेल्सियस तापमान में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का पहले ही हाल बेहाल हो रहा है। ऐसे में राहत मिलने की अपेक्षा विद्युत कटों ने मुश्किल और बढ़ा दी।

दिन के समय क्षेत्र में झुलसने वाली गर्मी पड़ रही है। कामकाजी लोगों को न दिन में सुकून मिल रहा है और न रात को। लोगों में विभाग और सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि जिले में पड़ रही गर्मी किसी आपदा से कम नहीं है। लिहाजा संबंधित विभागों को पहले ही ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करके रखने चाहिए।