दैनिक जनवार्ता
शिमला। अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार विपिन काला का निधन हो गया है। वह 57 साल के थे। बीमारी से जूझ रहे विपिन काला ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में अंतिम सांस ली।
उनके निधन पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शोक जताया है। शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि विपिन काला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। पत्रकारिता के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद रखा जाएगा।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विपिन काला ने अपनी तथ्यपरक लेखनी के माध्यम से जन सरोकार से जुड़े मुद्दों और विकासात्मक पत्रकारिता को सदैव विशेष अधिमान दिया। उन्होंने लेखनी के माध्यम से अपनी अलग पहचान बनाई।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपिन काला परिश्रमी और काम के प्रति समर्पित पत्रकार थे। उनके देहावसान से पत्रकारिता जगत को अपूरर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है। विपिन काला के निधन से पत्रकार जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।