दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के नाहन विकासखंड की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में सिंचाई योजना ठप होने से इलाके के किसान परेशानी झेल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बर्मा पापड़ी की उठाऊं सिंचाई योजना की मोटर 11 जून को जल गई थी, जिसे अभी तक ठीक नहीं कराया जा सका है। ऐसे में भीषण गर्मी में सिंचाई के बिना धान की पौध सूखने के कगार पर पहुंच गई है। बर्मा और पापड़ी दोनों क्षेत्रों में लगभग 1000 बीघा भूमि में खेती की जाती है, जिसकी सिंचाई जल शक्ति विभाग की उठाऊ सिंचाई योजना पर निर्भर करती है। ग्राम पंचायत प्रधान शेर सिंह, रमेश, रजत, ईश्वर चंद और दूनी चंद ने बताया कि पिछले चार पांच दिन से इलाके में भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में सिंचाई योजना की मोटर जलने से धान की पौध की सिंचाई प्रभावित हो रही है। सिंचाई के अभाव में धान की पौध मुरझाकर सूखने के कगार पर पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि 400 रुपए प्रति किलो बीज खरीद कर धान की बिजाई की गई है। इस बारे में विभाग को कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अरशद रहमान ने बताया कि उक्त इलाके की सिंचाई योजना की मोटर जल गई है जिसे मुरम्मत के लिए भेजा गया है। जल्द ही सिंचाई योजना को बहाल कर दिया जाएगा।
Sirmaur : नाहन उपमंडल के गांव बर्मा पापड़ी में सिंचाई योजना ठप, सिंचाई के बिना सूखने लगी धान की पौध
8
