दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर में हुए मारपीट के मामले में शुक्रवार को पीड़ित पक्ष भी मीडिया के सामने आ गया। पीड़ित पक्ष ने डीसी सिरमौर को ज्ञापन सौंपा और मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की गुहार लगाई।
इस दौरान उपायुक्त परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए 20 साल के अनीष चौधरी के चाचा तेजवीर सिंह और पिता राजेश कुमार ने जांच अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस मामले में आईओ मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी ने सही जांच नहीं की। उन पर इस मामले में आरोपियों के साथ समझौते का लगातार दबाव बनाया गया। यहां तक कि आरोपियों का मेडिकल तक नहीं कराया गया।
तेजवीर सिंह ने कहा कि जांच अधिकारी ने उनकी एफआईआर भी खुद थाने में लिखी। उनसे सिर्फ हस्ताक्षर कराए गए। इसकी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को थाने में कुर्सियों पर आराम से बिठाया गया।
उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जांच अधिकारी ने दूसरी पार्टी से पैसे लेकर केस को कमजोर करने और समझौता कराने की कोशिश की। इस जांच से नाखुश होकर ही उन्होंने पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर ने उनका पूरा सहयोग किया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में एसपी सिरमौर को गलत तरीके से फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन पर जांच अधिकारी की ओर से वायरल हुई वीडियो में गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि जांच अधिकारी ने उन पर भी हर तरह से दवाब बनाने की कोशिश की। जबकि वे सिर्फ इस मामले में इंसाफ चाहते हैं।
इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोग एएसपी सिरमौर से भी मिले। इस मौके पर गुरमेल सिंह, जगीर सिंह, जरनैल सिंह, हुकमचंद, जगपाल, ऋषिपाल, मान सिंह, दीपचंद, सुखविंदर सिंह, कर्मचंद, प्रदीप, जसवीर, मुकेश और मनीष आदि मौजूद रहे।
बता दें कि ये वही मामला है जिसमें कालाअंब थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। गत दिनों जसवीर सैनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उसने इस मामले को लेकर अपने आला अधिकारियों पर प्रताड़ित करने और गलत धारा लगवाने के आरोप लगाए थे।
यही मामला इस समय प्रदेशभर में चर्चित है। बहरहाल, हाई प्रोफाइल बने इस मामले की जांच डीआईजी स्टेट सीआईडी क्राइम डा. डीके चौधरी कर रहे हैं। वहीं जांच अधिकारी जसवीर सैनी अभी भी लापता है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
