दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। पुलिस थाना कालाअंब में तैनात मुख्य आरक्षी जसवीर सैनी का दो दिन से कोई सुराग नहीं लग पाया है। बहरहाल, उक्त मामले ने तूल पकड़ लिया है। वीरवार को सिरमौर की ग्राम पंचायत नवादा की प्रधान की अगुवाई में भारी संख्या में ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय नाहन पहुंचे और खूब प्रदर्शन किया। उन्होंने एडीसी सिरमौर से मुलाकात कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। साथ ही इस मामले की जांच उच्च अधिकारी से कराने की मांग की।
ग्रामीण एसपी सिरमौर के कार्यालय पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी की। मामले में तूल बढ़ता देख सरकार ने स्टेट सीआईडी क्राइम के डीआईजी को जांच सौंप दी।

हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी की पत्नी जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए
नवादा पंचायत प्रधान और ग्रामीणों के साथ जसवीर सैनी की पत्नी अनिता देवी भी नाहन पहुंची। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि यदि हेड कांस्टेबल जसवीर सैनी गलत था और तफ्तीश ठीक नहीं कर रहा था तो इस केस से उसको हटाकर किसी दूसरे जांच अधिकारी को फाइल दी जाती। उसको सस्पेंड या ट्रांसफर क्यूं नहीं किया गया।
नवादा पंचायत की प्रधान महराज खातून, उप प्रधान मोहित सैनी सहित अन्य ग्रामीणों ने चेतावनी भी दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यदि जसवीर सैनी के साथ कुछ हुआ तो एसपी सिरमौर को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। एएसपी योगेश रोल्टा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि लापता पुलिस जवान मामले की जांच राज्य गुप्तचर विभाग की अपराध सेल के डीआईजी को सौंपी गई है। पुलिस मुख्यालय से इसकी जानकारी एसपी कार्यालय को दी गई है। डीआईजी सीआईडी आज रात नाहन पहुंच सकते हैं।