Advertisement

Himachal News : निजी इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस बनाकर मनाली घूमने पहुंचा पंजाब का युवक, पुलिस ने किया चालान और जुर्माना

दैनिक जनवार्ता
कुल्लू। जिला कुल्लू के मनाली क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक पंजाब का युवक निजी इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस बनाकर घूमता हुआ मिला। पुलिस ने वाहन की जांच की और दस्तवेज न पाए जाने पर 23000 का जुर्माना ठोका है।

जानकारी के मुताबिक पंजाब के लुधियाना से एक युवक निजी इनोवा गाड़ी को एंबुलेंस बनाकर मनाली पहुंचा। गाड़ी पर एंबुलेंस लिखा होने के साथ साथ नीली बत्ती भी लगाई गई थी। शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी को जांच की तो चालक एंबुलेंस से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा सका और न ही चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस पाया गया। लिहाजा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 23000 रुपए का जुर्माना किया। युवक ने बताया कि उस ने मनाली में जाम और ट्रैफिक से बचने के लिए गाड़ी को एंबुलेंस में तब्दील किया।