Himachal News : चंबा में आईबी के एएसआई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इस खबर को सुनें

दैनिक जनवार्ता
चम्बा। हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के सलूणी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां किहार नामक कस्बे मे आईबी के एएसआई की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह किहार पुलिस थाना से करीब 80 मीटर दूर आईबी के एएसआई का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। शुरुआती जांच में ये हत्या का मामला प्रतीत होने पर पुलिस टीम ने घटनास्थल को सील कर दिया। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। मृतक एएसआई अरुण कुमार मंडी जिला का रहने वाला था। वारदात की सूचना मिलते ही एसपी चम्बा एसडीएम सलूणी और डीएसपी सलूणी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से सबूत इक्ट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।

हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
अभी यहाँ क्लिक करके डाउनलोड करें  
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now