Advertisement

Sirmaur : मोगीनंद स्कूल में आयोजित हुआ 7 दिवसीय मिशन लाइफ कार्यक्रम, बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और युवा सशक्तिकरण के लिए किया जागरूक

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। मिशन लाइफ शीर्षक के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद में सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें यूथ एंड ईको क्लब के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और युवा सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना था।
इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य शिभा खन्ना के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों पौधारोपण, विचार गोष्ठी, स्वच्छता अभियान, से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक, पोस्टर मेकिंग, निबंध प्रतियोगिता, बेस्ट फ्रॉम वेस्ट, पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था और नारा लेखन का आयोजन किया गया।
मोगीनंद विद्यालय की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने बताया कि मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत बच्चों को विभिन्न प्रकार की लाभदायक जानकारी दी गई। बच्चे देश का भविष्य हैं। इसको मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों को युवा सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक किया गया।