दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की सिरमौर इकाई ने नीट परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर एनटीएऔर केंद्र सरकार के विरोध में मंगलवार को नाहन में प्रदर्शन किया।
इस दौरान एनएसयूआई के छात्र पदाधिकारियों ने डीसी कार्यालय परिसर के बाहर नारेबाजी की और सहायक आयुक्त सिरमौर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। एनएसयूआई के जिला सचिव विक्रम शर्मा ने कहा कि नीट परीक्षा के पेपर लीक और परिणाम में धांधली पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है।
इससे साफ है कि सरकार इस अन्याय के खिलाफ होने की बजाय इसी अन्याय में शामिल है। एनटीए शक के दायरे में है क्योंकि पेपर लीक की बात पहले सामने आई थी, फिर भी परीक्षा में जो स्कोर संभव नहीं था, वो अभ्यर्थियों को मिला।
इसके अलावा नीट का रिजल्ट 10 दिन पहले ही जारी किया गया, जिसकी जानकारी किसी को नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इसकी सीबीआई जांच की जाए। ताकि छात्र-छात्राओं को उचित न्याय मिले। यही एनएसयूआई की मांग है।
इस मौके पर एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, एचपीयू महासचिव रणदीप ठाकुर, नाहन कैंपस के पूर्व सचिव पृथ्वी ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष मनदीप ठाकुर, विवेक ठाकुर, नाहन शहरी इकाई प्रभारी तुषार छैत्री, मनीष गतलोगी, सूरज परमार, एनएसयूआई नाहन कैंपस कार्यकर्ता शानू ठाकुर, हनी, दीपक शर्मा, रिषु, खुशी, इशिता, संचित और लक्की आदि मौजूद रहे।
