दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर होने के बाद निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। हिमाचल की जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ शामिल हैं। बहरहाल, चुनाव वाले विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इन तीनों सीटों के लिए 10 जुलाई को मतदान होंगे और 13 जुलाई को मतगणना होगी।
बता दें कि हमीरपुर, देहरा और नालागढ़ तीनों विधानसभा सीटें विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी। हमीरपुर से आशीष शर्मा, देहरा से होशियार सिंह और नालागढ़ से केएल ठाकुर ने भाजपा में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा था। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इस्तीफे स्वीकार करने के बाद निर्वाचन विभाग ने उपचुनाव का नया शेड्यूल तय कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार 14 जून से 15 जुलाई तक प्रदेश में तीनों सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
जारी शेड्यूल के अनुसार नामांकन फॉर्म भरने की शुरुआत 14 जून 2024 से होगी। वहीं नामांकन भरने की अंतिम तिथि 21 जून है। नामांकन फॉर्म की जांच के लिए 24 जून तारीख सुनिश्चित की गई है। वहीं नामांकन वापस लेने की तारीख 26 जून है।
