दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। करिअर अकादमी नाहन के निदेशक ललित राठी (39) का बीती रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से दुखद निधन हो गया है। उनके अचानक निधन की सूचना से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई उनके अकस्मात निधन से स्तब्ध है। उनके निधन के चलते अकादमी और स्कूल में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि करिअर अकादमी को ऊंचाइयों तक ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है। दिवंगत ललित राठी के बड़े भाई मनोज राठी भी अकादमी में निदेशक के पद पर हैं। उनके पिता एसएस राठी अकादमी के चेयरमैन हैं। दोनों भाइयों ने एक साथ करिअर अकादमी को नई पहचान दी और शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर का अग्रणी संस्थान बना दिया।
इस संस्थान के होनहार विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में जगह बनाने के साथ साथ जेईई, नीट जैसी कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भी लगातार अपना परचम लहराते आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बीती रात ललित राठी को अचानक दिल का दौरा पड़ा। हालत बिगड़ते ही उनके परिजन उन्हें शहर के साईं अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
