Advertisement

Breaking News : तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का पहला फैसला, 👉 किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी

दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पहला बड़ा फैसला लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद सोमवार को विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालते ही मोदी ने पीएम किसान निधि सम्मान योजना से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किए और पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल को हरी झंडी दी। इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा।

इससे पहले पीएम किसान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को फरवरी महीने की 28 तारीख को 16वीं किस्त के पैसे बैंक खातों में भेजे गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। इसलिए ये वाजिब था कि पहली फाइल जिस पर साइन किया जाना है, वह किसानों के कल्याण से जुड़ी हुई हो। हम आने वाले समय में किसानों के लिए और कृषि सेक्टर के लिए अधिक से अधिक काम करना चाहते हैं।