Advertisement

Himachal News : डीपीई कपिल मोहन ठाकुर को सौंपी अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की कमान

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला सिरमौर के चुनाव में कपिल मोहन ठाकुर को अध्यक्ष पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये चुनाव पर्यवेक्षक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा और संगठन मंत्री विनोद सूद की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए।

ददाहू के एक होटल में आयोजित चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिला सिरमौर के सभी खंडों की कार्यकारिणी, जिला प्रतिनिधियों और जिला कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सभी लोगों ने सर्वसम्मति से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाना के डीपीई कपिल मोहन ठाकुर को जिला अध्यक्ष पद की कमान सौंपी। इसके अलावा दीपक त्रिपाठी को जिला महामंत्री, श्यामलाल को जिला संगठन मंत्री, रोहित कुमार कोषाध्यक्ष, राधेश्याम शास्त्री को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, विजेशपाल पुंडीर को अतिरिक्त महामंत्री, बलदेव सिंह को अध्यक्ष प्रवक्ता संवर्ग चुना गया।

इसके साथ साथ विजय कंवर, मामराज चौधरी और ऋषिपाल को प्रांत प्रतिनिधि, राजेश शर्मा को सह संगठन मंत्री, सतीश कंवर, शिवानी शर्मा, ओंकार शर्मा, रत्नलाल, यशपाल शर्मा आदि को जिला व खंड स्तर के दायित्व के लिए चुना गया। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा, हिमाचल प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रांत संगठन मंत्री विनोद सूद और विभागाध्यक्ष सोलन विभाग बलबीर नेगी ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और नई कार्यकारिणी को बधाई दी।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कपिल मोहन ठाकुर ने सभी वरिष्ठ और कनिष्ठ पदाधिकारियों का उन पर भरोसा जताने के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्र हित में शिक्षा, शिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज के ध्येय को लेकर आगे बढ़ रहा है। हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने संगठन के प्रति दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की सभी लंबित मांगों को सरकार के समक्ष मजबूती से उठाया जाएगा।