Advertisement

Sirmaur Crime : मोगीनंद में बुजुर्ग पर ईंट से हमला, पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। ग्राम पंचायत कालाअंब के गांव मोगीनंद में दो प्रवासी परिवारों के बीच झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि झगड़े का कारण शराब पीकर गाली गलौज करना बताया जा रहा है। फिलहाल कालाअंब पुलिस इसकी जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक घायल कृष्णपाल, निवासी जिला बरेली, उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ मोगीनंद में किराए के मकान में रहता है। वहीं, पास के एक घर में दूसरा आरोपी परिवार भी किराए पर रहता है। आरोपी परिवार का कृष्णपाल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो मारपीट तक पहुंच गया। इसी बीच दूसरे पक्ष के एक युवक ने कृष्णपाल पर ईंट से हमला कर दिया।जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कालाअंब के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से उसे पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया।

बहरहाल, इस पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी गई। घायल व्यक्ति के पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। थाना प्रभारी एमएस चौहान ने बताया कि उक्त मामले में कार्रवाई की जा रही है। घायल व्यक्ति पीजीआई चंडीगढ़ में उपचाराधीन है।