Advertisement

Sirmaur : हिमकेयर योजना में श्रीसाईं मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एंड ट्रॉमा सेंटर का 4 करोड़ का भुगतान लंबित, भुगतान के लिए कई बार लगा चुके सरकार से गुहार

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला मुख्यालय नाहन स्थित श्रीसाईं मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर को पिछले एक साल से हिमकेयर के लंबित चार करोड़ रुपये का भुगतान नहीं हो पाया है। इससे अस्पताल प्रबंधन में खासा रोष है। लंबे समय से स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों और प्रशासन समेत प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव तक इस बारे पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन पेमेंट का भुगतान नहीं हुआ है।

बहरहाल ऐसी स्थिति में अस्पताल प्रबंधन को आर्थिक तंगी झेलनी पड़ रही है। उन्हें चिकित्सकों समेत स्टाफ और अन्य कर्मियों को समय पर वेतन का भुगतान करना मुश्किल हो गया है। अब अस्पताल के निदेशक ने डीसी सिरमौर और सीएमओ को पत्र लिखकर 10 जून तक लंबित पेमेंट का भुगतान करने की गुहार लगाई है।

इस सिलसिले में शनिवार को साईं अस्पताल के निदेशक डा. दिनेश बेदी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके नाहन और पांवटा साहिब में चल रहे दोनों अस्पतालों का करीब चार करोड़ का भुगतान लंबित पड़ा है जबकि एमओयू में साफ तौर पर 15 दिन में इस योजना के तहत भुगतान की बात की गई है।

डा. दिनेश बेदी ने कहा कि रोगियों के उपचार के दौरान खरीदी जाने वाली दवाइयों और इलाज के अलावा भी कई प्रकार के खर्च शामिल होते हैं। चिकित्सकों और स्टाफ समेत अन्य कर्मियों का वेतन निकालना अस्पताल के लिए मुश्किल हो गया है। उनका अस्पताल मरीजों को नियमित सेवाएं दे रहा है, लेकिन उन्हें हिमकेयर के पैसों का भुगतान नहीं किया जा रहा। जबकि, दूसरे जिलों के कुछेक अस्पतालों को इसका भुगतान हो चुका है।

उन्होंने कहा कि लंबित भुगतान को लेकर डीसी सिरमौर और सीएमओ को ज्ञापन भेजा गया है। उनकी यही मांग है कि 10 जून तक लंबित भुगतान की अदायगी की जाए। यदि पेमेंट का भुगतान नहीं होता तो 11 जून से डीसी सिरमौर के कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। ये तब तक जारी रहेगा, जब तक योजना के तहत लंबित राशि का भुगतान न हो जाए।

ज्ञापन में ये भी मांग की गई है कि हिमकेयर योजना के इस सिस्टम में सुधार किया जाए। एमओयू के तहत न सही कम से कम एक माह के भीतर अस्पतालों को योजना की पेमेंट का भुगतान होना चाहिए।