दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे 07 पर सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए। हादसा बोहलियों के पास हुआ, जहां कार व बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में घायल हुए बाइक सवार अमित, निवासी कमराऊ व बाडथल मधाना निवासी कृतिका को पीजीआई रेफर किया गया है, जबकि कार सवार विपिन व उसकी पत्नी रीता मेडिकल काॅलेज नाहन में उपचाराधीन हैं।
जानकारी के मुताबिक अमित और कृतिका बाइक नंबर HP71-8488 पर सवार होकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे। दूसरी ओर विपिन व उसकी पत्नी रीता कार नंबर HP17E-5456 में शंभूवाला की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बोहलियों के पास बाइक और कार की टक्कर हो गई। हादसे में चारों घायल हो गए। हादसे के बाद उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया, जहां बाइक सवार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि की है।
