दैनिक जनवार्ता
पांवटा साहिब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के भंगानी क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कांशीराम, निवासी अपर भंगानी, पांवटा साहिब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सिंघपुरा के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान पुलिस ने आरोपी को जांच के लिए रोका। इस बीच वह पुलिस को देख कर घबरा गया। लिहाजा, शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 76.76 ग्राम चरस बरामद हुई। डीएसपी पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।
Sirmaur : पांवटा साहिब में चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, आरोपी से 76.76 ग्राम चरस बरामद
13
