Advertisement

Sirmaur : संगड़ाह सड़क पर दनोई के समीप तेंदुओं की चहलकदमी, कैमरे में हुए कैद वीडियो वायरल

दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी क्षेत्र में दो तेंदुए ददाहू-संगड़ाह सड़क पर दनोई के समीप चहलकदमी करते हुए पाए गए। मोबाइल से बनाए गए वीडियो में दो तेंदुए एक साथ साफ दिखाई दे रहे हैं, जबकि वाहन में बैठे लोग मोबाइल पर एक दूसरे से बात करते हुए तीसरे तेंदुए की मौजूदगी का भी जिक्र कर रहे हैं। लेकिन दो तेंदुओं की मौजूदगी वीडियो में साफ दिखाई दे रही है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक श्री रेणुकाजी क्षेत्र के अंतर्गत ददाहू-संगड़ाह मार्ग पर दनोई के समीप ये तेंदुए कैमरे में कैद हुए हैं। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब यहां एक साथ तेंदुए देखे गए हों। इस क्षेत्र में पिछले लंबे समय से तेंदुए देखे जा रहे हैं। इस बार यहां से रात्रि के समय गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर घूम रहे तेंदुओं को कैमरे में कैद किया।

इस क्षेत्र से गुजरते वक्त लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है।खासकर दो पहिया वाहन चालकों के लिए यहां से गुजरना बेहद जोखिमभरा है। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दो तेंदुए गाड़ी के आगे खूब चहलकदमी कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शी काकू राम के अनुसार यह घटना गत वीरवार रात की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में लोगों ने रात्रि के समय इस सड़क पर सावधानी से गुजरने की अपील की है।

__________________________________________

देखें वीडियो 👉 https://youtu.be/Fdh_kRtnIXk?si=Rao77C-a6iaTZZpx