दैनिक जनवार्ता
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत पर कई देशों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को बधाई दी। बधाई देने वालों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नाम मुख्य रूप से शामिल हैं। पुतिन ने बधाई देने के साथ साथ मोदी को वैश्विक नेता भी बताया।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदीमिर जेलेंसकी, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, श्रीलंका के राष्ट्रपति आर विक्रम सिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्य कमल दहल प्रचंड सहित विश्व के कई नेताओं ने मोदी के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मोदी की तीसरी बार जीत पर सोशल हैंडल एक्स पर लिखा कि बधाई हो, मैं भारत के साथ दोस्ती और नई ऊंचाइयों पर जाने के लिए उत्सुक हूं। यूक्रेन के राष्ट्रपति बोलोदीमीर जेलेंस्की ने भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता के साथ काम करना सौभाग्य की बात होगी।
इटली, मालदीव, मॉरिशस और भूटान भी मोदी के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। इन सब के अलावा चीन ने भी मोदी को बधाई देते हुए उनके साथ मजबूत संबंध बनाने और काम करने की इच्छा जताई है।