Advertisement

Himachal Weather : तेज आंधी के साथ बारिश की बौछारें, गर्मी से राहत

दैनिक जनवार्ता
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली। इस दौरान बारिश की फुहारों से लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली। दूसरी तरफ शिमला सहित कई अन्य स्थानों पर बादल छाए हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू और पालमपुर में बुधवार दोपहर को मौसम ने अचानक करवट ली। इस दौरान तेज बारिश होने से तापमान में गिरावट आई। बारिश की फुहारों ने जंगल की आग को भी कुछ हद तक कम किया है।

इसके साथ सूखी फसलों में भी नई जान आई है। मौसम विभाग केंद्र शिमला ने आज बारिश के साथ साथ आंधी चलने का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा।