दैनिक जनवार्ता
नाहन (सिरमौर)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोगीनंद का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया। इस कैलेंडर में शैक्षणिक सत्र 2024 – 25 के दौरान होने वाले सभी कार्यक्रम परीक्षा तिथि, छुट्टियां और महत्वपूर्ण दिवस माह वार क्रम से दर्शाए गए हैं। इस कैलेंडर की खास बात यह है कि ये हस्तनिर्मित है, जिसे मोगीनंद विद्यालय में प्रशिक्षण ले रहे बीएड प्रशिक्षु आकाश ने बनाया है।

मोगीनंद स्कूल में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर छात्र व अध्यापक
दूसरी ओर मोगीनंद विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण दिवस मनाया गया। इसमें ईको क्लब के छात्रों ने विद्यालय परिसर के बाहर, आसपास के इलाके और नदी के आसपास बिखरे कचरे की सफाई की। साथ ही वृक्षों और जल संसाधनों के सरंक्षण के महत्व का संदेश जन जन तक पहुंचाया। इस दौरान छात्रों ने पौधारोपण भी किया और पुराने पौधों का रखरखाव किया। साथ ही पक्षियों के लिए घोंसले भी स्थापित किए। मोगीनंद विद्यालय की प्रधानाचार्या शिभा खन्ना ने बताया कि विद्यालय का हाथ से बनाया गया वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है। साथ ही बच्चो ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आसपास के इलाके की सफाई करते हुए पर्यावरण संरक्षण की भी जनता से अपील की और अधिक से अधिक पेड़ लगाने को कहा।