Advertisement

Accident : शिमला में ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत

दैनिक जनवार्ता
शिमला। शिमला के नेरूवा फेडजपुल मार्ग पर एक ऑल्टो कार बुधवार को हादसे का शिकार हो गई। इसमें एक व्यक्ति सवार था। जिसकी मौत हो गई। व्यक्ति की शिनाख्त भोप सिंह (42) पुत्र हरी राम, निवासी गांव रमदाडा़, डाकघर टेलर, तहसील नेरूवा, जिला शिमला के रूप में हुई है।

दुर्घटना जमराडी बेरियर से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर बथाल में हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरवा अस्पताल भिजवाया। दुघर्टना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।