Advertisement

Sirmaur : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब सहित 👉इन क्षेत्रों में कल लगेगा विद्युत कट

दैनिक जनवार्ता
कालाअंब (सिरमौर)। जिला सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब समेत आसपास के कई इलाकों में 6 जून यानी वीरवार को सुबह 9ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 33/11 केवी सबस्टेशन कालाअंब के रखरखाव और 4MVA के अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर को सक्रिय करने के लिए विद्युत उपमंडल कालाअंब में बिजली बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले कालाअंब, नागल सुकेती, खारा-खारी, मोगीनंद, मैनथापल और सैनवाला क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से बिजली बोर्ड को अपना सहयोग देने की अपील भी की।